General Hindi MCQ

General Hindi MCQ, Hindi Multiple Choice Questions, Hindi MCQ

नमस्कार दोस्तों, एक भारतीय होने के नाते हम सब के लिए हिन्दी अति महत्वपूर्ण भाषा है क्योकिं यह हमारी राजभाषा है।

गौरतलब है कि, राज्य और केन्द्र स्तर पर कई ऐसी प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित की जाती है, जिनमें सामान्य हिन्दी और लेखन योग्यता की जांच करने के लिए General Hindi MCQ पूछें जाते है।

ये Hindi MCQ इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन प्रश्नों का कठिनाई स्तर भी इतना ही होता है जितना कि एक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र से हिन्दी भाषा के ज्ञान की अपेक्षा की जा सकती है।

नीचे हिन्दी भाषा के 35+ Important Hindi Multiple Choice Questions दिये गये है। जिनमें केवल एक ही विकल्प सही है। आप सही उत्तर के सामने वाले बटन पर क्लिक कर अपना उत्तर चुन सकते हैं।

सभी प्रश्नों को हल कर लेने के पश्चात आप नीचे दिये गये सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना स्कोर और सही उत्तर की जांच कर सकते है।

अन्त में, अगर आपको किसी प्रश्न या उत्तर में त्रुटि की आशंका हो, तो आप पोस्ट के नीचे दिये गये कमेंट बाक्स में अपने सवाल या सुझाव कमेंट कर सकते है। मैं जल्द ही उन त्रुटियों को सुधार करने की कोशिश करूंगा।

General Hindi MCQ

Practice Best 35+ General Hindi MCQ Questions

नीचे 35+ General Hindi MCQ Questions दिये गये हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछें जा चुके हैं। इसी कारण से आगामी परीक्षाओं मे भी इन प्रश्नों के पूछें जाने की संभावना है।

परिणामत: इन प्रश्नों को हल करके आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छें अंक प्राप्त कर सकते हैं। आशा है, कि ये सभी प्रश्न निश्चित ही आपकी सफलता में सहायक सिद्ध होगें।

Test NameGeneral Hindi MCQ
Test Type Multiple Choice Questions
Total Questions35+
Negative MarkingNone
Time DurationNone

#1 व का उच्चारण स्थान है –

#2 ऋ को वर्णमाला में स्थान दिया गया है –

#3 निम्न में से कौन प्रकम्पित व्यंजन है?

#4 अनुतान का सम्बन्ध है –

#5 निम्नलिखित में से कौन उत्क्षिप्त व्यंजन है?

#6 निम्नलिखित में से अर्धस्वर है –

#7 रूपान्तर के आधार पर शब्द कितने प्रकार के होते हैं?

#8 आँख शब्द का तत्सम रूप बताइये –

#9 निम्न में से कौन रूढ़ शब्द का उदाहरण है?

#10 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द देशज नहीं है?

#11 अर्थ के आधार पर शब्दों को कितने भागों में विभाजित किया जाता है?

#12 धरित्री का तद्भव रूप क्या होगा?

#13 निम्नलिखित में से शंकर शब्द है –

#14 कबूतर किस भाषा का मूल शब्द है?

#15 समूह वाचक संज्ञा का उदाहरण है –

#16 निम्नलिखित में से कौन जातिवाचक संज्ञा है –

#17 रूकावट किस प्रकार की संज्ञा है –

#18 हिन्दी व्याकरण में संज्ञा के कितने भेद है?

#19 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संज्ञा का उदाहरण नहीं है?

#20 सब नामों के बदले जो शब्द आते हैं, उन्हे क्या कहते है?

#21 पुरुषवाचक सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं?

#22 विशेषण कितने प्रकार के होते है?

#23 प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है?

#24 मैं किस प्रकार का सर्वनाम है?

#25 चार दिन – में किस प्रकार का विशेषण है?

#26 रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद है?

#27 जिस क्रिया के कार्य का फल कर्ता पर पड़ता है, उसे कहते हैं –

#28 वाच्य कितने प्रकार के होते हैं?

#29 वर्तमान काल के कितने भेद हैं?

#30 निम्नलिखित में से कौन सा भविष्य काल का भेद नहीं हैं?

#31 राधा से गाया नहीं गया – इस वाक्य में कौन-सा वाच्य है?

#32 मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है?

#33 वहाँ वर्षा हुई होगी – में कौन सा काल है?

#34 जिस शब्द से क्रिया के होने का समय निर्धारित हो, उसे कहते हैं

#35 किस वाक्य में क्रिया विशेषण का प्रयोग नहीं हैं?

#36 निम्न में से कौन अव्यय का भेद नहीं है?

#37 स्वर संधि का भेद नहीं है

Submit Test

Results

-
Congratulations! You have successfully qualified this test. Thanks for Visit Here.

Practice More MCQs..

Computer Fundamental MCQs

UpssscMate – Complete Upsssc Job Preparation Guides.

Satyam Jaiswal

Hi, I'm Satyam Jaiswal. I'm a web content writer & also UPSSSC/UPPSC Aspirant since 2018.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top